कुरुक्षेत्र : हरियाण विद्यालय शिक्षक परिषद ने प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेश खुल्लर को आरएमएसए के तहत लगे पीजीटी अध्यापकों को वेतन दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पीजीटी अध्यापकों को वेतन देने की प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षक परिषद का प्रतिनिधिमंडल ¨सह प्रीतम की अध्यक्षता में मुख्य सचिव से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आरएमएसए के तहत स्वीकृत पदों के नाम से पीजीटी की नाम सहित ई-मेल के माध्यम से सभी विद्यालयों में जहां पर पीजीटी कार्यरत थे, भेज दी गई है। मगर दो महीने का वेतन नहीं दिया गया है। कुछ विद्यालयों में जून मास तक का वेतन निकाला गया है जबकि कुछ विद्यालयों में तीन या उससे अधिक माह का वेतन बकाया है। अध्यापकों ने समस्या रखी कि 9545 पीजीटी की नियुक्ति प्रक्रिया के विज्ञापन में नियुक्ति तक कहीं भी आरएमएसए का जिक्र नहीं किया गया है, अब इन पदों का वेतन आरएमएसए के तहत करने का कारण स्पष्ट नहीं है। आरएमएसए स्कीम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी बजट उपलब्ध नहीं है, वेतन के लिए बार-बार संपर्क करने के बावजूद भी बजट न होने की बात कहकर टाल दिया जाता है। निदेशालय से भी इस मामले में संपर्क किया गया तो वहां से भी बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन मिलने के बावजूद अब तक बजट उपलब्ध नहीं हो पाया है। मुख्य सचिव राजेश खुल्लर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि सभी जिलों में कार्यरत पीजीटी अध्यापकों को समय पर वेतन मिलेगा, इस समस्या का हल कर दिया गया है। सभी पदों को प्लान न्यू में कर दिया गया है। dj7:05pm
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.