अंबाला : शिक्षा विभाग की मासिक पत्रिका शिक्षा सारथी में
नौनिहालों को आयरन की कमी दूर करने के लिए गोवंश का मांस खाने की सलाह देने
से तल्ख प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि पत्रिका पर
तत्काल रोक लगा देनी चाहिए।
गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मुहिम चला
रहे विज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिक्षा विभाग को तो बच्चों को
अच्छी शिक्षा का पाठ पढ़ाना चाहिए, ताकि वे आगे जाकर दूसरे बच्चों और
परिजनों को जागरूक कर सकें। मासिक पत्रिका शिक्षा सारथी में आयरन की कमी
दूर करने के लिए जो बात लिखी गई है वह बिलकुल गलत है। सरकार को इस पर तुरंत
प्रभाव से रोक लगानी चाहिए। विज ने कहा कि वे शिक्षामंत्री से इस बारे में
बात करेंगे और साथ ही इस गलती के लिए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ
कार्रवाई के लिए भी कहेंगे, ताकि कोई भी अधिकारी भविष्य में ऐसी गलती न कर
सके। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.