सोनीपत : सीबीएसई स्कूलों में नौवीं के बच्चों पर 10वीं की परीक्षा से वंचित होने का खतरा मंडरा रहा है। नौवीं में पढ़ाई कर रहे बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए सीबीएसई ने नया सर्कुलर जारी करते हुए 13 साल से ऊपर आयु वर्ग के बच्चे का ही रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। ऐसी स्थिति में रजिस्ट्रेशन के लिए 13 साल से कम उम्र के बच्चे 10वीं की परीक्षा में बैठने से वंचित हो सकते हैं। नए सर्कुलर में स्पष्ट कहा गया है कि यदि 1 अक्टूबर 2015 तक नौवीं के बच्चे की उम्र 13 से ऊपर होनी अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के लिए पहले सीबीएसई ने 18 सितंबर अंतिम तारीख जारी की थी, जिसे बढ़ाकर अब 18 अक्टूबर कर दिया है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.