चंडीगढ़ : हरियाणा में 12वीं कक्षा के हिंदी के पेपर में विद्यार्थियों
को छह अतिरिक्त अंकों का लाभ मिलेगा। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर
रहे शिक्षकों को पाठ्यक्रम से बाहर प्रश्न आने का लाभ देते हुए छह अंकों
की राहत प्रदान की है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अधीन 12वीं
की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आजकल मूल्यांकन चल रहा है।बोर्ड
की ओर से उत्तर पुस्तिकाएं चैक कर रहे शिक्षकों को जो आंसर-की भेजी गई है,
उसके मुताबिक विद्यार्थियों को छह नंबर अतिरिक्त देने को कहा गया है। 100
नंबरों में से 20 आंतरिक मूल्यांकन के होते हैं। हरिवंशराय बच्चन की कविता
से जुड़े जिस प्रश्न के लिए छह अतिरिक्त अंक देने की बात कही गई है, वह
12वीं की हिंदी की पुस्तक आरोह भाग नंबर दो के पाठ नंबर तीन में शामिल है।
बावजूद इसके बच्चों को छह अतिरिक्त अंक की सुविधा देकर बोर्ड ने दरियादिली
का परिचय
दिया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.