** उच्च शिक्षा के साथ प्राइमरी एजुकेशन में सुधार के प्रयास
चंडीगढ़ : शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने रविवार को कहा कि प्रदेश में 1730 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती जल्द होगी। एजुकेशन डिपार्टमेंट ने प्रपोजल बनाकर राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा दिया है। इनकी भर्ती के बाद विभिन्न संकायों में अध्यापकों की कमी को दूर किया जा सकेगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के साथ प्राइमरी एजुकेशन में भी सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 3583 गेस्ट टीचरों को पिछले दिनों हाईकोर्ट के आदेश की वजह से हटा दिया गया था। इनमें से 3000 गेस्ट टीचरों को फिर से जॉनिंग करा दिया है। बाकी 583 गेस्ट टीचरों के बारे में जल्दी कोई रास्ता निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्राथमिक स्तर पर संस्कारपरक शिक्षा देने पर जोर दे रही है। स्कूलों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 80 प्रतिशत से अधिक स्कूलों में लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.