सीवन : प्रदेश के 3581 अतिथि अध्यापकों को साढ़े 5 माह के अन्तराल के बाद दोबारा से वापिस ले लिया गया। इस अवसर पर अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शास्त्री ने बताया कि यह जीत उनके संगठन की जीत है। इस साढ़े पांच माह में कई अतिथि अध्यापक हताश व निराश भी हुए और कुछ अतिथि अध्यापकों को आत्महत्या तक करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हम आत्मविश्वास के साथ लड़े। हमारे संघर्ष को देख कर दूसरे संघों ने हमारा समर्थन किया। शास्त्री ने कहा कि राजस्थान के 24 हजार अतिथि अध्यापक हटाए गए हैं जो आज तक दोबारा से ज्वाइन नहीं कर पाए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार से पत्रकारों से अतिथि अध्यापकों की दोबारा ज्वाइनिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में पद रिक्त नहीं है व अतिथि अध्यापकों के पद प्रभावित हुए हैं उन्हें 30 नवंबर तक समायोजित कर दिया जाएगा। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.