** आंसर-की में सामान्य ज्ञान के सभी 90 प्रश्नों के उत्तर
जींद : शनिवार को दो युवकों के मोबाइल में मिली आंसर-के तार भी
एआइपीएमटी की तर्ज पर चंडीगढ़ व दिल्ली से जुड़े होने की संभावना जताई जा
रही है। कारण नरवाना निवासी दोनों युवकों को परीक्षा शुरू होने से करीब एक
घंटा पहले ही व्हाट्सअप से आंसर-की मिली थी। इसे दोनों युवकों ने कुछ
परिचितों को फारवर्ड करने के साथ-साथ कुछ परीक्षार्थियों को अपने पास
बैठाकर दिखाया। आरोपियों के मोबाइल में मिली आंसर-की में सामान्य ज्ञान के
सभी 90 प्रश्नों के उत्तर शामिल बताए जा रहे हैं। चक्की मोड़ के पास पुलिस
को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। सामने से पुलिस की दूसरी
गाड़ी आती देख आरोपी आगे-पीछे से घिर गए। जैसे ही वह पुलिस की पकड़ में आए
तो शौच का बहाना बनाकर खाली पड़े प्लॉट में गए। शौच की आड़ में आरोपियों ने
काफी देर तक पुलिस को इंतजार कराया। जांच के दौरान पुलिस को गाड़ी में एक
ही मोबाइल मिला तो आशंका होने पर पुलिस खाली प्लाट में गए आरोपियों की तरफ
दौड़ी। आरोपियों के पास मोबाइल नहीं मिले तो पुलिस के सख्ती दिखाने पर
उन्होंने खाली प्लॉट में खड़ी घास से फेंके गए मोबाइल बरामद करवाए।
शहर में लीक हुई
एचटेट की आंसर-की चंडीगढ़ से वाया दिल्ली के अलावा हिसार से भी व्हाट्सअप
पर जींद पहुंची। इसके बाद आंसर-की को आरोपियों ने आगे परीक्षार्थियों को
उपलब्ध कराया। पुलिस सूत्रों की मानें तो चंडीगढ़ में सरकारी विभाग के एक
क्लर्क ने आंसर-की को अपने मोबाइल से दिल्ली भेजा जहां से इसे अमित को
व्हाट्सअप पर पहुंचाया गया। अमित ने बड़ौदा निवासी संदीप को यह आंसर-की
उपलब्ध कराई जिसने इसे अपने एक साथी जोकि उचाना में अकेडमी संचालक है, को
व्हाट्सअप पर भेजा। इसी प्रकार हिसार से भी व्हाट्सअप पर आंसर-की आने की
सूचना मिली है। हिरासत में लिए गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा
किया कि उन्हें यह आंसर-की चंडीगढ़ में एक क्लर्क ने किसी के माध्यम से
भिजवाई। पुलिस को मोबाइल में जो आंसर-की मिली है, उनमें से अधिकतर का मिलान
हो गया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.