.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday, 15 November 2015

एचटेट : गणित और पंजाबी के गलत पेपर बांटने पर भड़के परीक्षार्थी

कैथल : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राजकीय आइटीआइ में बनाए गए परीक्षा केंद्र बी-वन में गणित व पंजाबी विषय के परीक्षार्थियों को गलत ओएमआर सीट बांट दी गई। गलती सामने आने पर आनन फानन में सीट वापस ली गई। इससे गणित विषय के परीक्षार्थी भड़क गए और विरोध जताते हुए परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए। परीक्षार्थियों ने कहा कि केंद्र कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। यह जानकारी मिलने पर उपायुक्त केएम पांडुरंग, पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी मौके पर पहुंचे और परीक्षार्थियों को परीक्षा में अतिरिक्त समय देने का आश्वासन देकर दोबारा परीक्षा शुरु करवाई। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए राजकीय आइटीआइ में दो केंद्र बनाए गए है। तय समय अनुसार शाम साढ़े तीन बजे परीक्षा शुरु हो जानी थी। लेकिन परीक्षा केंद्र बी-वन में गणित व पंजाबी विषय के परीक्षार्थियों को गलत पेपर बांट दिए गए। लापरवाही के कारण गणित के परीक्षार्थियों को पंजाबी व पंजाबी के परीक्षार्थियों को गणित के पेपर बांटे गए। पेपर मिलते ही ज्यादातर परीक्षार्थियों ने उसे भरना शुरु कर दिया। तभी किसी परीक्षार्थी ने अधिकारियों को लापरवाही से अवगत करवाया। गलती का पता चलने पर सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को गलती का एहसास हुआ और आनन फानन में पेपर वापस लेना शुरु किये। ताकि परीक्षार्थियों को सही पेपर बांटे जा सके। परीक्षा का आधा घंटा गुजर चुका था। गणित के परीक्षार्थी भड़क गए।
होगी कार्रवाई
उपायुक्त केएम पांडुरंग ने कहा कि लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है। प्रभावित परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है। इस बारे में बोर्ड के अधिकारियों से बात हो गई है। लापरवाही बरतने वाले केंद्र अधीक्षक व अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।                                                                                   dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.