भिवानी : पहले दिन ही हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी एचटेट रद होने से
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को जोर का झटका लगा है। परीक्षा रद होने से
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को करीब 20 करोड़ रुपये का चूना लगा है।
परीक्षा ड्यूटी व पेपर तैयार करने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक करीब 20
करोड़ रुपये से अधिक के खर्च का अनुमान है। शनिवार को एचटेट का पर्चा लीक
होने से रद्द की गई परीक्षा से बोर्ड को करीब 20 करोड़ रुपये का घाटा हुआ
है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को आयोजित की गई परीक्षा
को नकल रहित करवाने के लिए करीब 20 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि खर्च की
गई थी। परीक्षा नकल रहित करवाने के लिए करीब सात हजार कर्मचारियों की
परीक्षा ड्यूटी लगाई गई थी। इसके साथ ही लाखों रुपये खर्च कर परीक्षा
केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे, ताकि मोबाइल इत्यादि काम न कर सके, लेकिन ये
सभी प्रबंध धरे के धरे रह गए। 4 लाख 61 हजार 22 परीक्षार्थियों के लिए
प्रदेश में कुल 625 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 1इन परीक्षा केंद्रों पर
परिंदा भी पर न मार पास ऐसी व्यवस्था की गई थी। करोड़ों रुपये खर्च कर पहली
बार बोर्ड द्वारा वीडियोग्राफी करवाई गई, लेकिन वीडियोग्राफी भी कोई काम
नही आई। परीक्षा रद होने से लाखों परीक्षार्थियों को नुकसान हुआ है।
हालांकि बोर्ड अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नही
है।
"फिलहाल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी, जींद पुलिस अथवा शिक्षा
विभाग के किसी अधिकारी ने संपर्क नहीं किया है। इसलिए कहा नहीं जा सकता कि
एनआइसीटी के क्लर्क की कोई इनवाल्वमेंट है। यदि कोई शिकायत मिलती है तो
कार्रवाई होगी।"-- सतीश कुमार, डीएसपी, सेंट्रल डिविजन चंडीगढ़। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.