चंडीगढ़ : स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा से संबंधित लेवल-1 (पीआरटी) लेवल-2 (टीजीटी) की उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भी भेज दी गई है। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी को प्रश्न-पत्र या उत्तर कुंजी के बारे में कोई आपत्ति हो तो प्रमाण सहित बोर्ड की वेबसाइट पर भेज सकते हैं। आपत्ति 27 नवंबर तक ही स्वीकार की जा सकेंगी। db
.

Breaking News
News Update:
*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.