** हाईकोर्ट की फटकार के बाद शिक्षा विभाग ने उठाया कदम
** पदोन्नति में आरक्षण का मामला, कर्मियों में आक्रोश
चंडीगढ़ : पदोन्नति में आरक्षण पर हाई कोर्ट की फटकार के बाद शिक्षा विभाग ने इस दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को वर्ष 2006 के बाद पदोन्नत हुए एसी वर्ग के 25 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को वापस असिस्टेंट पद पर पदावनत कर दिया गया। दिवाली से ठीक एक दिन पहले उठाए गए इस कदम से कर्मचारियों में आक्रोश है।
** पदोन्नति में आरक्षण का मामला, कर्मियों में आक्रोश
चंडीगढ़ : पदोन्नति में आरक्षण पर हाई कोर्ट की फटकार के बाद शिक्षा विभाग ने इस दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को वर्ष 2006 के बाद पदोन्नत हुए एसी वर्ग के 25 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को वापस असिस्टेंट पद पर पदावनत कर दिया गया। दिवाली से ठीक एक दिन पहले उठाए गए इस कदम से कर्मचारियों में आक्रोश है।
सर्व कर्मचारी संघ के महासचिव सुभाष लांबा ने
इस पर हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग मे उप अधीक्षक के कुल 82
पद हैं जिसके हिसाब से एससी वर्ग के 17 पद बनते हैं।1 फिलहाल 82 पदों मे से
केवल 28 पर ही उप अधीक्षक कार्यरत हैं जिनमें 25 एससी व तीन सामान्य वर्ग
के हैं। उन्होने कहा कि सामान्य वर्ग के 62 पद दो वर्ष से खाली पड़े हैं।
एससी कोटे से आठ को ज्यादा पदोन्नत कैसे किया गया, इसकी जांच होनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि एससी कोटे से अधिक पदोन्नत किये गए केवल आठ लोगों को ही
पदावनत किया जाना चाहिए, सभी को नहीं। विभाग ने कर्मचारियों को आपस मे
लड़ाने के लिये ऐसा किया है, लेकिन वे इस चाल को अब समझ चुके हैं और सरकार
के कुत्सित मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे। 25 की चेतावनी रैली में सरकार
को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.