भिवानी : 14, 15 नवंबर को प्रदेशभर में होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए बनाए 625 केंद्रों पर 4.60 लाख प्रतिभागी परीक्षा देंगे। इनमें 568 केंद्र पेन आधारित बनाए गए हैं। 57 केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा होगी।
अबकी बार जेबीटी के 1.44 लाख, टीजीटी के 1.81 लाख और पीजीटी के 1.37 लाख प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। शिक्षा बोर्ड सरकार ने संवेदनशील जिलों में कड़े प्रबंध किए हैं। अबकी बार परीक्षा केंद्र प्रतिभागियों के गृह जिलों में बनाए गए हैं।
इन जिलों में नकल का बोलबाला
बोर्ड प्रबंधन का मानना था कि भिवानी, झज्जर, रोहतक, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल सोनीपत में नकल का अधिक बोलबाला रहता है। बोर्ड ने इन जिलों को अति संवेदनशील घोषित किया है। बोर्ड परीक्षाओं में बनने वाले केस इन जिलों में प्रदेश के लगभग 80 प्रतिशत होते हैं। इन जिलों में परीक्षा शुरू होते ही 20 मिनट के अंतराल पर प्रश्नपत्र बाहर जाता था। इस परीक्षा में उक्त जिलों में बाह्य हस्तक्षेप को बोलबाला बना रहा।
"पुलिस बल की तैनाती के साथ हर परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए गए हैं। वीडियोग्राफी कराई जाएगी। व्यवस्था इतनी चाक चौबंद की हुई है कि परीक्षा केंद्रों में परिंदा भी घुस पाए। परीक्षा में शुचिता बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।"-- पंकजकुमार, सचिव, स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी
केंद्रों पर 300 से अधिक उड़नदस्ते रखेंगे नजर
परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक आइटम केलकुलेटर, मोबाइल फोन, पैन फोन, पैन कैमरा, घड़ी आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केन्द्र पर सभी परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी बॉयोमेट्रिक तकनीक से उपस्थिति के साथ-साथ इंक लैस पैड से अंगूठों के निशान भी लिए जाएंगे। 300 से अधिक उड़नदस्ते 750 से अधिक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सचिव, अध्यक्ष उड़नदस्तों के अलावा 27 रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात रहेंगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.