कनीना : तदर्थ एवं अनुबंधित सेवा का लाभ कर्मियों की वेतन वृद्धि एवं एसीपी में दिया जाए। पंजाब के कर्मियों को यह लाभ न्यायालय द्वारा दिया जा चुका है। यह मांग अध्यापक नेता निर्मल शास्त्री एवं केएस वशिष्ठ ने यहां की। अध्यापक नेताओं ने बताया कि पूरे प्रदेश में ऐसे दस हजार के करीब शिक्षक कार्यरत हैं, जिन्होंने दस-दस वर्षो की तदर्थ सेवा की और फिर नियमित हुए हैं, लेकिन उनकी उस सेवा का लाभ उनको नहीं मिल पाया है जिसके चलते कई कर्मी तो सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं। अध्यापक नेताओं ने बताया कि वर्ष 1994 से लेकर 1995 तक दस हजार से अधिक शिक्षक तदर्थ एवं अनुबंधित आधार पर नियुक्त हुए थे जो वर्ष 2003 में नियमित कर दिए गए हैं। ऐसे में उनकी करीब दस वर्षो की सेवा का एसीपी या वेतन वृद्धि में नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि पंजाब के कर्मियों को उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अनुबंध सेवा एवं तदर्थ सेवा का लाभ दिया जा चुका है। ऐसे में उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश के उन सभी कर्मियों को उनकी तदर्थ सेवा व अनुबंधित सेवा का लाभ दिया जाए, जिन्होंने यह सेवा जी-जान से निभाई है। dj07:19pm
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.