सोनीपत : महत्वपूर्ण परीक्षाओं के पेपर लीक का मामला गंभीर बनता जा रहा है।
इस तरह के मामलों में सोनीपत के युवकों की संलिप्तता कई सवाल खड़े कर रही
है। यूपी में एसएससी का पेपर हो या फिर एआइपीएमटी और अब एचटेट
(हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) के लेवल-3 का पत्र लीक मामले के तार
कहीं न कहीं सोनीपत से अवश्य जुड़े हुए हैं। अभी हाल में लीक हुए एचटेट
परीक्षा के पेपर में यहां के एक निजी स्कूल इंडियन मॉडर्न स्कूल का नाम
सामने आया है। यहां के केंद्र अधीक्षक पर ही गंभीर आरोप लगे हैँं। साथ ही
यहां के चार अन्य युवकों पर भी पेपर लीक मामले में बड़ी भूमिका निभाने का
आरोप है। एचटेट लेवल-3 की परीक्षा का आयोजन 14 नवंबर को किया गया था। बाद
में जींद में पेपर की आंसर-की मिलने के बाद परीक्षा को रद कर दिया गया था।
इस मामले की जांच जींद के डीएसपी दिनेश यादव के नेतृत्व में बनाई गई एसआइटी
को दी गई है। मामले की जांच में निजी स्कूल के अध्यापक व केंद्र अधीक्षक
गांव ठरू निवासी राजेंद्र रंधावा की संलिप्तता सामने आई है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.