रेवाड़ी : प्रदेश भरके सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा के लिए चार कंपनियों से अनुबंध किया गया था। इसी सप्ताह एक कंपनी कर अनुबंध पूरा हो चुका है।
निदेशालय की ओर से कंप्यूटर उठाने को लेकर पत्र भी जारी किया जा चुका है। डीएसई के चीफ प्रोजेक्टर ऑफिसर हेमराज सतीजा ने बताया कि प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षा के लिए पांच साल के लिए कोर एजुकेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड, एवरोन एजुकेशन, सैन मीडिया और एचसीएल को अनुबंध दिया गया था। एवरोन को छोड़कर बाकी 3 कंपनियों की 3122 लैब हैं। अधिकारियों के अनुसार बाकी की जो तीन कंपनियां हैं, उनसे हुअा अनुबंध एवरोन से अलग था। एवरोन की प्रदेशभर के स्कूलों में 213 कंप्यूटर लैब हैं। एवरोन अनुबंध खत्म होने के बाद अपने कंप्यूटर उठा रही है, वहीं बाकी तीन कंपनियों के कंप्यूटर शिक्षा विभाग के अधीन जाएंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.