अम्बाला सिटी : हरियाणा कर्मचारीचयन आयोग ने आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर्स की लिखित परीक्षा के दौरान सख्त प्रबंध किए हैं इसलिए किसी को भी परीक्षा के दौरान लिखने के लिए पेन ले जाने की इजाजत तक नहीं होगी। यह पेन आयोग स्वयं ही परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराएगा। साथ ही परीक्षा केंद्र में जहां सीसीटीवी लगाए गए हैं वहीं जैमर का भी प्रबंध किया गया है।
29 नवंबर को जिला में 6514 आवेदनकर्ताओं की परीक्षा लेगा। इसके लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में केवल एडमिट कार्ड और पहचान पत्र लेकर जा सकेगा। उसे पैन भी साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। एडीसी ऑरबिन्द शर्मा ने सोमवार को सिटी के पंचायत भवन में इस परीक्षा के लिए आयोजित अधिकारियों और परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिक्षण संस्थानों के मुखियाओं की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी परीक्षार्थी को पेन, घड़ी, मोबाइल, कैलकुलेटर, बेल्ट, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान अन्य कोई भी उपकरण साथ लेकर परीक्षा केंद्र में नहीं जाने दिया जाएगा। 29 नवंबर को प्रात: 11 से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाने इस परीक्षा में परीक्षार्थी को 10 बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा और इसके उपरांत मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.