** केयू की बीएससी बायोटेक्नोलॉजी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा में गड़बड़ी, विद्यार्थियों ने जताया रोष
कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ओर से शनिवार को हुई बीएससी बायोटेक्नोलॉजी 5वें सेमेस्टर की परीक्षा में परीक्षार्थियों से पहले सेमेस्टर के प्रश्न पूछे गए। प्रश्नपत्र को देखकर परीक्षार्थियों के होश उड़ गए। परीक्षार्थी पांचवें सेमेस्टर की तैयारी करके गए थे और प्रश्न पहले सेमेस्टर के सिलेबस से पूछे गए। विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा में महज तीन प्रश्न 5वें सेमेस्टर के थे वे भी पहले सेमेस्टर के सिलेबस में हैं। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि केयू प्रशासन परीक्षाओं को गंभीरता से नहीं ले रहा। जिसके कारण गलत प्रश्नपत्र विद्यार्थियों को वितरित किया जा रहा है। विद्यार्थियों ने कहा कि इस पूरे मामले की शिकायत परीक्षा शाखा के कंट्रोलर को भी की जाएगी। ताकि दोबारा परीक्षा हो सके। विद्यार्थियों ने कहा कि उन्होंने बड़ी मेहनत से परीक्षा की तैयारी की थी, लेकिन गलत प्रश्नपत्र के कारण सारी मेहनत पर पानी फिर गया। केयू परीक्षा शाखा के कंट्रोलर डॉ. हुक्म सिंह ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला अभी नहीं आया है। अगर विद्यार्थियों की शिकायत आएगी तो उसे कमेटी के पास भेजा जाएगा। ताकि मामले में उचित कार्रवाई हो सके। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.