सोनीपत : 816 ड्राइंग टीचरों की जॉब खतरे में हैं। 2006 से कार्य कर रहे टीचरों की नियुक्ति को चुनौती मिलने के बाद सरकार द्वारा पोस्ट को दोबारा विज्ञापित किया गया है। जिससे वे टीचर अब परेशान हैं कि उनका क्या होगा? अपनी यह परेशानी टीचरों ने प्रदेश सरकार तक पहुंचा दी है।
इस संदर्भ में टीचरों की ओर से एक ज्ञापन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन को ज्ञापन सौंपा। टीचरों द्वारा जैन को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा विज्ञापन संख्या छह 2006 कैटेगरी नंबर 22 के लिए 816 ड्राइंग टीचरों का चयन किया था। जिन्हें चार मई 2010 को नियुक्ति मिली थी। टीचर तभी से सरकारी सर्विस में हैं। इस बीच जिन प्रतिभागियों का चयन नहीं हुआ उन्होंने कोर्ट में केस कर दिया। अब यह केस हाई कोर्ट की डबल बैच में विचाराधीन है। ऐसी स्थिति में सरकार ने दोबारा से विज्ञापन जारी कर दिया। इसके अंतर्गत परीक्षा 29 नवंबर को होगी। टीचरों ने कहा कि दोबारा नियुक्ति होने से उन टीचरों के रोजगार पर संकट खड़ा हो जाएगा जो इतने सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.