सिरसा : पीजीटी भर्ती में अनुभव के 16 अंक के नियम पर फ्रैश केंडिडेट्स ने ऐतराज जताया है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए लेक्चरर भर्ती नियमों के खिलाफ आवेदनकर्ता काेर्ट जाने की तैयारी में हैं।
सरकार ने लेक्चरर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की है। पीजीटी-2015 के विज्ञापन के तहत करीब 8 हजार पद पीजीटी निकाले हैं। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के साथ अनुभव के 16 अंक निर्धारित किए हैं। फ्रैश अनुभवी आवेदनकर्ताओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। उनका कहना है कि अनुभव वालों को 16 अंक मिल जाएंगे, तो उनका नंबर ही नहीं आएगा। इस नियम को हटाना चाहिए, लेकिन सरकार कर्मचारी चयन आयोग को पत्र भेजने के बावजूद कोई बदलाव नहीं हुआ। अब ब्लाॅक रिसोर्स पर्सन एसोसिएशन के साथ-साथ अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भी उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने का मन बनाया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.