गुड़गांव : नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर चयनित जेबीटी मंगलवार को पंचकूला में एक दिन का सांकेतिक धरना देंगे। फिर भी नियुक्ति पत्र जारी हुए तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष किशोर जावलिया ने कहा कि ज्वाइनिंग पर से हाईकोर्ट का स्टे हटने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी जा रही। 14 अगस्त 2014 को 9870 जेबीटी की चयन सूची जारी की गई थी, लेकिन उस समय हाईकोर्ट ने ज्वाइनिंग पर स्टे लगा रखा था। यदि एक सप्ताह में ज्वाइनिंग नहीं दी गई तो सरकार के साथ आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। आंदोलन के तहत सबसे पहले 3 मई को राजकीय प्राथमिक संघ द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक धरना पंचकूला दिया जाएगा।
जिसमें गुड़गांव से सभी चयनित जेबीटी पहुंच रहे हैं। यदि इस धरने को भी सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया तो 16 मई को समस्त चयनित अध्यापक सपरिवार सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का एलान किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.