.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 2 May 2016

ई-करियर सेवा में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग ऑनलाइन

** प्रोफाइल एमआइएस पोर्टल पर अपडेट करने की निर्देश
पानीपत : शिक्षकों का तबादला, पदोन्नति, सेवा विस्तार..ये सब अब ई करियर के दायरे में आएगा। एमआइएस पोर्टल पर सभी कर्मचारियों का प्रोफाइल अपडेट करने हिदायत दी गई है। ई करियर सेवा चालू होने पर सिफारिशी गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
शिक्षा विभाग सेवाओं को ऑनलाइन करने जा रहा है। जिले में तैनात कर्मचारी, शिक्षक व निदेशालय में पदस्थ अधिकारी सभी इस दायरे में आएंगे। सीएल, मेडिकल अवकाश, उच्च शिक्षा के लिए अनुमति, विदेश जाने की अनुमति व 58 वर्ष की नौकरी पूरी करने के बाद सेवा विस्तार की अनुमति ऑनलाइन हो जाएगी। ऑनलाइन सेवा लागू करने से पहले विभाग अधिकारी से लेकर सभी कर्मचारियों का प्रोफाइल सक्षम वरिष्ठ अधिकारी से वेरीफाइ करवाएगा। सीनियर ऑथॉरिटी का प्रोफाइल पहले वेरीफाइ होगा। इसके बाद ही वे कनिष्ठ कर्मचारियों की प्रोफाइल वेरीफाइ करेंगे।
निदेशक एससीईआरटी मुख्यालय में संबंधित शाखा के अधिकारी वेरीफाइ करने के दौरान एक कॉलम में संबंधित कर्मचारी व अधिकारी के पोस्टिंग स्थल का भी उल्लेख करना होगा।
आइडी व पासवर्ड दिए 
निदेशालय से सभी जिलों में तैनात कर्मचारियों को यूजर आइडी व पासवर्ड भेज दिया गया है। पासवर्ड बदल सकते हैं, लेकिन इससे पहले पर्सनल व सर्विस प्रोफाइल में मोबाइल नंबर व ई-मेल आइडी देना अनिवार्य है। पूरे सेवाकाल के दौरान एक ही पासवर्ड रहेगा। इसे किसी दूसरे से शेयर नहीं करेंगे।
निदेशालय से पत्र जारी : 

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से इस बारे में निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद, डीईओ, डीईईओ, बीईओ, बीईईओ व प्राचार्य डाइट को पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि ई करियर के लिए एंप्लाइ प्रोफाइल अनिवार्य है। अधिकारी विभागीय जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए प्रोफाइल की बारीकी से वेरीफिकेशन करें। जल्द एमआइएस पोर्टल पर ये डाटा पोर्ट किया जाएगा।                                                 dj 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.