हिसार : किसी कारण से स्कूल में दाखिला लेने से वंचित रहने वाले बच्चों को शिक्षा विभाग ने एक और मौका दिया है। अब 9वीं से 12वीं कक्षा में दाखिला से वंचित विद्यार्थी 16 अगस्त तक दाखिला ले पाएंगे। इसके लिए निदेशक सेकंडरी शिक्षा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। निदेशालय के अनुसार उन्हें अभिभावकों और बच्चों की तरफ से प्रवेश के लिए प्रार्थना पत्र मिल रहे हैं।
आरोही स्कूलों में भी बढ़ी थी तिथि :
शिक्षाविभाग ने आरोही स्कूलों में प्रवेश के लिए भी दोबारा से प्रवेश परीक्षा करवाई थी। पहली बार मार्च में हुई प्रवेश परीक्षा में आरोही स्कूलों में सीटें खाली रह गई थी। उनकी भरपाई के लिए मई में दोबारा प्रवेश परीक्षा हुई थी। इसके बाद अब सभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा में दाखिले की तिथि पहले बढ़ाकर 23 जुलाई की थी जिसे एक बार फिर से बढ़ाकर 16 अगस्त किया गया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.