** शिक्षकों और डीपीई ने काले बिल्ले लगाकर जताया रोष
भिवानी : शिक्षा विभाग की नई रेशनेलाइजेशन नीति के विरोध में सोमवार को हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ ने दिलबाग व बिजेन्द्र की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
भिवानी : शिक्षा विभाग की नई रेशनेलाइजेशन नीति के विरोध में सोमवार को हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ ने दिलबाग व बिजेन्द्र की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि नई नीति के तहत पीटीआई व डीपीई खेल गतिविधियां छठी से आठवीं कक्षा तक सीमित कर दी गई हैं। ऐसे में 9वीं से 12वीं कक्षा तक की खेल गतिविधियां ठप्प पड़ जाएंगी। इस मौके पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश डांढ़ा ने बताया कि नई रेशनेलाइजेशन पॉलिसी में स्कूलों में बच्चों को स्कूली खेल खिलाने के लिए डीपीई व पीटीआई खत्म कर दी गई है। डीपीई व पीटीआई के पदों को मौलिक शिक्षा विभाग ने छठी से आठवीं तक सीमित कर दिया गया है।
संघ मांग करता है कि छठी से आठवीं कक्षा तक के खेलों में पीटीआई व 9वीं से 12वीं तक के खेलों में डीपीई की ड्यूटी लगाई जाए।
हिसार : हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ ने इस नीति के विरोध में खंडस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी दी। संघ ने सभी ख्ंाड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.