चंडीगढ़ : पहली बार किए गए ऑनलाइन ट्रांसफरों में करीब 91 फीसदी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) को केवल जोन बल्कि स्कूल भी अपनी पसंद के ही मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 66 फीसदी पीजीटी को पहली पसंद का जोन मिला है। जबकि 15.57 को दूसरी और 9.02 फीसदी शिक्षकों को तीसरी पसंद के जोन मिले हैं। अब ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और जेबीटी के ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होने की उम्मीद है।
10800 पीजीटी के ट्रांसफर किए जाने थे, इनमें से 10436 पीजीटी ने ऑनलाइन अपने विकल्प दिए थे। जबकि करीब 400 ऐसे पीजीटी थे जिन्होंने कोई विकल्प ही नहीं भरा था। शिक्षा विभाग ने 6 अगस्त को ही 10436 टीचरों के ट्रांसफर किए थे। बाकी बचे टीचरों को अब विकल्प भरने का आखिरी मौका दिया गया है। अगले साल अप्रैल-मई में ही होंगे ट्रांसफर: शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पीके दास ने बताया कि अगले साल अप्रैल-मई में ही ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। स्कूल अपग्रेडेशन का काम दिसंबर से ही शुरू कर दिया जाएगा, ताकि फरवरी तक स्थिति स्पष्ट हो सके कि किस स्कूल में किस सब्जेक्ट के कितने टीचरों की आवश्यकता है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.