** सीएम दे चुके सैद्धांतिक मंजूरी, बढ़ोतरी होने पर अप्रैल 2016 से ही मिलेगा लाभ
चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार विधायकों के वेतन और भत्ताें में बढ़ोतरी करने वाली
है। 26 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र में विधायकों
के वेतन और भत्ते बढ़ाने का विधेयक पेश हो सकता है। सीएम यह ऐलान पहले ही
कर चुके हैं कि विधायकों को बढ़े हुए वेतन-भत्ते पहली अप्रैल 2016 से
मिलेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्री
समूह की साप्ताहिक बैठक में विधायकों के वेतन-भत्ताें में बढ़ोतरी पर भी
चर्चा की गई। इसके तहत सीएम सहित मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व
मुख्य संसदीय सचिवों के वेतन-भत्ताें में भी बढ़ोतरी होगी। प्रदेश के
विधायकों को अब दिल्ली की तर्ज पर वेतन दिया जा सकता है।
विधानसभा के
बजट सत्र की आखिरी सीटिंग में विधायकों के वेतन-भत्ताें में बढ़ोतरी का
मुद्दा उठा था। स्पीकर कंवरपाल सिंह गुर्जर ने विधानसभा की एक कमेटी का गठन
किया था, जिसे वेतन व भत्तों में बढ़ोतरी के प्रारूप की सिफारिश करनी थी।
कमेटी में भाजपा के अलावा इनेलो, कांग्रेस, बसपा व निर्दलीय विधायकों के
प्रतिनिधि शामिल थे।
इस कमेटी ने अगले ही दिन अपनी रिपोर्ट स्पीकर को
सौंप दी थी। कमेटी ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित कई राज्यों में
विधायकों को दिए जा रहे वेतन-भत्ताें का अध्ययन करने के बाद अपनी रिपोर्ट
दी थी। इस रिपोर्ट को सीएम विधानसभा में ही स्वीकार कर चुके हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.