हिसार : शिक्षा विभाग ने गत जुलाई में प्रदेशभर के 1981 मौलिक मुख्याध्यापकों को रिवर्ट करने संबंधी आदेशों को वापस ले लिया है। विभाग की ओर से इस संबंध में सभी डीईईओ को इन मौलिक मुख्याध्यापकों की यथा स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। विभाग के इस निर्णय पर मौलिक मुख्याध्यापकों ने स्कूल शिक्षा निदेशक आरएस खर्ब, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है।
इसी मुद्दे को लेकर मौलिक मुख्याध्यापकों की बैठक रविवार को मौलिक मुख्याध्यापक एसोसिएशन अध्यक्ष विजेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग ने जून 2013 में लगभग पांच हजार टीजीटी को मौलिक मुख्याध्यापक पद पर पदोन्नत किया था। मगर इसके विरोध में जेबीटी से पदोन्नत हुए संस्कृत अध्यापकों ने हाईकोर्ट में अपील दायर कर दी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 1981 मौलिक मुख्याध्यापकों की पदोन्नति को अनुचित करार देते हुए उन्हें रिवर्ट करने के आदेश दिए थे। इस पर दिलबाग सिंह अन्य ने कोर्ट में अपील दायर की थी। अदालत ने अपने पूर्व के रिवर्ट करने के आदेश रद्द करते हुए शिक्षा विभाग को यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.