रोहतक : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ व स्कूल टीचर्ज फैडरेशन ऑफ इण्डिया की संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय बैठक रविवार को कर्मचारी भवन में राज्य प्रधान मास्टर वजीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आठ सूत्री एजेंडा रखा गया। वजीर सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग ने अप्रैल-मई माह में अध्यापकों के स्थानान्तरण की प्रकिया शुरू की थी, लेकिन केवल दो वर्गों के अधूरे स्थानान्तरण हुए हैं, जिससे विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य ठप हो गए हैं। उन्होंने पीजीटी, पीआरटी में हुई विक्टेनाईजेशन का अविलम्ब समाधान किए जाने की मांग की।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.