यमुनानगर : किस कक्षा के बच्चे से कितनी फीस ली जा रही है अब स्कूलों को इसका ब्योरा सीबीएसई की साइट समेत स्कूल साइट पर डालना होगा। सीबीएसई ने 31 अक्टूबर तक साइट पर यह डाटा अपलोड करने के आदेश दिए हैं। सभी स्कूलों को इस बारे में पत्र भेज दिया है। इससे फीस में पारदर्शिता आएगी। उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूल संचालकों द्वारा बच्चों से लिया जाने वाला हर चार्ज दर्शाना होगा। सीबीएसई के इस कदम से फीस अन्य चार्ज वसूलने के मामलों में रोक लग पाएगी।
Wednesday, 12 October 2016
सीबीएसई स्कूलों को 31 तक फीस का पूरा ब्यौरा डालना होगा साईट पर
यमुनानगर : किस कक्षा के बच्चे से कितनी फीस ली जा रही है अब स्कूलों को इसका ब्योरा सीबीएसई की साइट समेत स्कूल साइट पर डालना होगा। सीबीएसई ने 31 अक्टूबर तक साइट पर यह डाटा अपलोड करने के आदेश दिए हैं। सभी स्कूलों को इस बारे में पत्र भेज दिया है। इससे फीस में पारदर्शिता आएगी। उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूल संचालकों द्वारा बच्चों से लिया जाने वाला हर चार्ज दर्शाना होगा। सीबीएसई के इस कदम से फीस अन्य चार्ज वसूलने के मामलों में रोक लग पाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.