.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 24 October 2016

चयनित जेबीटी बांटेंगे ‘फीकी’ मिठाई

रोहतक : चयनित जेबीटी संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि चयनित अध्यापक अब प्रत्येक जिले में  भाजपा विधायकों, मंत्रियों को ज्ञापन व फीकी मिठाई खिलाकर फीकी दिवाली मनाएंगे। रोहतक से इसकी शुरूआत करते हुए रविवार को भाजपा विधायक मनीष ग्रोवर के सचिव राम नारायण सैनी के माध्यम से फीकी खील भेंट कर दिवाली की बधाई दी। चयनित जेबीटी का कहना है कि लगातार ये उनकी तीसरी दिवाली है, जो अबकी बार भी फीकी ही रहेगी क्योंकि सरकारी अध्यापक के रूप में चयन होने के बाद प्राइवेट स्कूलों ने भी इनको नौकरी से हटा दिया, जिनसे इनके परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा। रविवार को चयनित जेबीटी अध्यापकों की राज्य कार्यकारणी की बैठक चयनित जेबीटी संघर्ष समिति के बैनर तले धर्मवीर सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे सीजेएसएस की महिला विंग प्रधान प्रोमिला, किशोर जावलिया, संजीव, पवन सैनी, विनोद, सन्दीप तथा इसमें कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया।  बैठक में इस भर्ती के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए चिंता जाहिर की गई कि चयनित जेबीटी पिछले दो वर्षों से अधिक समय से नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं उसके बावजूद उनकी नियुक्ति नहीं हो रही। गौरतलब है हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने इनकी नियुक्ति पर रोक लगा रखी है। इन्हीं चयनित अध्यापकों में से कुछ ने सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया था। जिनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ हाई कोर्ट को इस भर्ती से सम्बंधित सभी मामलों को दो महीनों में निपटाने का आदेश भी दे रखा है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 15 नवम्बर को  हाईकोर्ट में होगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.