चंडीगढ़ : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के प्रांतीय प्रधान प्रदीप सरीन व संघ के प्रांतीय चेयरमेन कुलभूषण शर्मा ने आरोप लगाया है कि हरियाणा के शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में दिसम्बर 2015 की छात्र सख्यां के मुताबिक पदों का बंटवारा किया गया है जबकि विद्यालयों की वर्तमान छात्र संख्या स्थिति भिन्न है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गणित अध्यापकों को भर्ती होने की योग्यता बीए गणित विषय सहित व बीएड पास होना निर्धारित की गई है। उन्होंने विज्ञान विषय सिर्फ कक्षा दस तक ही पढ़ा होता है। ऐसे में कक्षा छह से दस तक का विज्ञान पढ़ा पाना बहुत मुश्किल है। विज्ञान एक तकनीकी और जटिल विषय है और इसमें प्रायोगिक कार्य भी शामिल है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.