हिसार : सर्वकर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की जिला कमेटी के आह्वान पर अध्यापकों ने तबादले रेशनेलाइजेशन का विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना दिया। अध्यक्षता जिला प्रधान जयवीर सिंह ने की संचालन जिला सचिव प्रभु सिंह ने किया। जिला सचिव प्रभु सिंह ने बताया कि वर्तमान टीजीटी की तबादला प्रक्रिया से अध्यापकों को काफी परेशानी हो रही है, इसका समाधान भी नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस तबादले के बहाने प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में हजारों पद समाप्त किए जा रहे हैं। छठी से दसवीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों में विज्ञान, गणित, हिंदी, संस्कृत, सामाजिक, अंग्रेजी, ड्राइंग, पंजाबी आदि विषयों को पढ़ने वाले बच्चे हैं, लेकिन विषयों की क्लबिंग कर एक-एक अध्यापक को दो-दो विषय को पढ़वाने का कार्य कर रही है, जो बच्चों के साथ पढ़ाने में न्याय नहीं कर सकते। अध्यापक संघ विभाग से मांग करता है कि प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग अध्यापक होने चाहिए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.