नारनौल : लघु सचिवालय में आल हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन (1725) के तत्वावधान में जिला प्रधान वीर विक्रम सिंह भालोठिया व राज्य उपप्रधान डा. लाल सिंह के नेतृत्व में मास्टर वर्ग की लम्बित मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया गया। विशेषकर विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण व रेशनलाइजेशन में आरटीआई के नियमों की अवहेलना कर शिक्षकों के पदों को होल्ड करने का विरोध व सभी पदों को स्थानांतरण हेतु खोलने के लिए मांग की गयी।
इस अवसर पर खण्ड प्रधान अशोक सोनी तथा कनीना प्रधान राजकुमार ने बताया कि विभाग ने माना है कि 37560 शिक्षकों के स्वीकृत हैं जबकि स्थानांतरण के लिए केवल 28500 पद ही दिए जा रहे हैं। इस तरह बाकी 9000 पद किसके लिए दिए जाने हैं इस बात का जवाब विभाग के आला अधिकारियों द्वारा बताने पर असमर्थता दर्शाई जा रही है। अधिकांश विषयों के पीरियड कम कर दिए गए हैं जबकि शिक्षक एसोसिएशन पीरियड ज्यादा करने की मांग करता है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.