कैथल : शैक्षणिक सत्र 2015-16 के अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृति इस बार बायोमीट्रिक के चक्कर में नहीं लटकेंगी। सरकार ने अब स्कूलों व कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की छात्रवृति मैनुअल रजिस्टर पर के आधार पर जारी करने के आदेश दिए हैं। कॉलेजों में बॉयोमीट्रिक मशीन देरी से लगने के कारण सरकार की ओर से यह सुविधा दी गई है। विभाग ने इसके साथ ही शर्त ये भी है कि स्कूल व कॉलेज को इस शैक्षणिक सत्र में बॉयोमीट्रिक मशीन का सॉफ्टवेयर अपडेट करने करना होगा।
गत सत्र के लिए दी सुविधा
सरकार ने पिछले शैक्षणिक सत्र में मैनुअल हाजिरी रजिस्टर के आधार पर ही छात्रों को लाभ देने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष से बॉयोमीट्रिक मशीन में उपस्थिति के आधार पर ही छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके साथ ही सरकार की ओर से बैंक खाते के साथ आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है। क्योंकि छात्रवृत्ति चंडीगढ़ से डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर(डीबीटी) स्कीम के तहत भेजी जाएगी। छात्रवृत्ति चंडीगढ़ से डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) स्कीम के तहत खातों में भेजी जाएगी
सरकार ने छात्रवृत्ति में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बॉयोमीट्रिक मशीनें सभी कॉलेजों में लगाने के आदेश दिए हैं। अक्सर कुछ कॉलेजों में छात्र क्लास अटेंड नहीं करते थे और उनकी गलत हाजिरी दिखाकर छात्रवृत्ति प्राप्त कर ली जाती थी। इसे रोकने के लिए ही बॉयोमीट्रिक प्रणाली लागू की गई। हालांकि जिले के सभी स्कूलों व कॉलेजों में बॉयोमीट्रिक मशीनें लग चुकी हैं। लेकिन अधिकतर कॉलेजों में सत्र शुरू होने के कई महीनों बाद मशीनें लगी है। ऐसे में छात्रों के सामने दिक्कत रही थी।
कॉलेजों में बॉयोमीट्रिक मशीनों के विरोध में विभिन्न छात्र संगठन दो बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। छात्रों का कहना है कि इससे असमानता की भावना पैदा होती है। दूसरा कॉलेजों में एक-एक मशीन होने से लंबी लाइन लगती है। इससे परेशानी होती है। इस संबंध में डीसी के माध्यम से सरकार के नाम ज्ञापन भी भेजा जा चुका है। सरकार ने दी राहत
"सरकार और कल्याण विभाग ने अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के शैक्षणिक सत्र 2015-16 के विद्यार्थियों के स्टाइफंड का भुगतान बिना बायोमीट्रिक मशीन के मैनुअल उपस्थिति पर करने के आदेश दिए हैं। विभाग ने आदेश दिए हैं इस शैक्षणिक सत्र से सभी के लिए बायोमीट्रिक अटैंडेंस जरूरी होगी।"-- सीमा रानी, जिला समाज कल्याण अधिकारी
सैकड़ों को होगा फायदा
जिले में स्कूल, बीएड, जेबीटी मेडिकल के छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलना है। विभाग के आदेशानुसार सभी विद्यार्थियों का डाटा वेलफेयर पोर्टल पर अपडेट किया गया है। अब छात्रवृति उन्हीं छात्रों का मिल पाएगी जिनका डाटा वेलफेयर पोर्टल पर अपडेट है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.