फरीदाबाद : सीबीएसई की ओर से छात्रों से परीक्षा में रि-चेकिंग की सुविधा
वापस ले ली गई है। सीबीएसई ने थ्री टायर सिस्टम की जगह टू टायर सिस्टम लागू
कर दिया गया है। इसके तहत छात्र अब केवल कुल अंक की जांच और उत्तरपुस्तिका
की फोटोकॉपी ही ले सकेंगे। सीबीएसइ की ओर से इसकी अधिसूचना स्कूलों को
जारी कर दी गई है। बता दें कि अभी तक सीबीएसई में थ्री टायर सिस्टम लागू
था, जिसके तहत कोई भी छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका की रि-चेकिंग, कुल अंक की
जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी ले सकते थे। रि-चेकिंग के दौरान
छात्रों को प्रश्न के हिसाब से फीस देनी होती थी, जबकि कुल अंक की जांच में
छात्र यह आवेदन करते थे कि उनके कुल अंक जोड़ने में गड़बड़ी हुई है, जिसको
दोबारा से जोड़ा जाए। इस बार रि-चेकिंग को लेकर सीबीएसई के पास कई
शिकायतें गई थी, जिसके बाद बोर्ड को यह फैसला लेना पड़ा। विद्या मंदिर
पब्लिक स्कूल के प्राचार्या आनंद गुप्ता बताते हैं कि रि-चेकिंग सिस्टम
खत्म होने से छात्रों के लिए परेशानी खड़ी होगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.