कैथल : हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने मांगें पूरी न होने के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद एसोसिएशन सदस्यों ने सीटीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। एसोसिएशन जिला प्रधान दलीप सिंह धीमान ने बताया कि उनकी मांग है कि उप प्रधानाचार्य के पद को सृजत किया जाए। पीजीटी के पद नाम को प्राध्यापक किया जाए। ग्रेड पे 4800 के स्थान पर 5400 रुपये हो। स्कूल प्राचार्य के पद पर पदोन्नति अनुपात मुख्याध्यापक एवं प्राध्यापकों की संख्या के आधार पर 95:05 किया जाए, एमफिल व पीएचडी प्राध्यापकों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि मिले। मेवात व मोरनी हिल में कार्यरत प्राध्यापकों को अतिरिक्त भत्ता दिया जाए। पांचवीं व आठवीं की बोर्ड की परीक्षाएं ली जाएं।
आज से सरकार को चेताएंगे
लेक्चररों ने चेतावनी दी कि सरकार ने अगर समय रहते सभी मांगों को नहीं माना तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए 15 अक्तूबर से 5 नवंबर तक विधायकों व सांसदों के माध्यम सरकार को चेताएंगे। इसी कड़ी में 10 नवंबर को सामूहिक अवकाश लेकर पंचकूला में शिक्षा सदन के सामने धरना दिया जाएगा। इस मौके पर सुदर्शन शर्मा, सुबे सिंह मलिक, सुखपाल सिंह, सुदंर सिंह राविश, सतीश ढुल, नवजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.