नई दिल्ली : शनिवार को अपने निवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल ने 3 हजार गेस्ट टीचर्स के लिए वेतन बढ़ाने से संबंधित
प्रस्ताव लौटा दिया, जबकि केजरीवाल ने ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के लिए
शिक्षा विभाग को सख्त आदेश दे रहे थे।
कैबिनेट में मौजूद रहे सूत्रों का
कहना है कि शिक्षा विभाग गेस्ट टीचर्स का वेतन बढ़ाने से संबंधित जो
प्रस्ताव लेकर आया था। उसमें 17 हजार गेस्ट टीचर्स में से 14 हजार गेस्ट
टीचर्स ही कवर हो रहे थे। 3 हजार शिक्षक इसलिए कवर नहीं हो रहे थे क्योंकि
उन्होंने सीटीईटी (सेंट्रल टीचर्स इलैजिविलिटी टेस्ट) क्लीयर नहीं किया था।
विभाग के प्रस्ताव में सीटीईटी क्लीयर करने वाले शिक्षकों को ही शामिल
किया गया था। प्रस्ताव देखकर केजरीवाल ने इसे मानने से इन्कार कर दिया तो
शिक्षा विभाग के अधिकारी उन्हें समझाने का काफी प्रयास करते रहे। जिस पर
केजरीवाल ने कहा कि जब जरूरत थी तो इन तीन हजार युवकों ने आप की मदद की। अब
इनका वेतन नहीं बढ़ाया जाए ऐसा नहीं हो सकता। उन्होंने शिक्षा विभाग से
अगले सप्ताह फिर से ऐसा प्रस्ताव तैयार कर लाने को कहा है। जिसमें सभी 17
हजार गेस्ट टीचर कवर हों।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.