कैथल : शिक्षकों की कमी से जूझ रहे प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के लिए समस्या बनी चाइल्ड केयर लीव को लेकर शिक्षा विभाग ने अब इसे संभालने का नया रास्ता निकाला है। अब विभाग शिक्षकों का भी बैकअप प्लान तैयार करेगा। इसके तहत हर जिले में तथा हर विषय के मुताबिक शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। हरियाणा दिवस के मौके पर विभाग की ओर से विधिवत रूप से इसकी घोषणा भी हो सकती है। इस योजना के अंतर्गत शिक्षा विभाग की ओर से पहले विषय एवं कक्षा वाइज यह पता करवाया जा रहा है कि किस स्कूल में किस विषय का शिक्षक नहीं है। इसके बाद विभाग द्वारा एक विज्ञापन निकाला जाएगा जिसमें सेवानिवृत शिक्षक एवं प्रिंसिपल के आवेदन मांगे जाएंगे। उसके बाद ब्लाक स्तर पर यह बैकअप प्लान तैयार होगा। जब जिस विषय के शिक्षक को सीसीएल के तहत छुट्टी की आवश्यकता होगी उसकी जगह पर अनुबंधित शिक्षक को रखा जाएगा। सरकार ने सीसीएल लेने की अनुमति दे दी है, लेकिन उनकी जगह पर विभाग को रिलीवर रखने की अनुमति नहीं दी है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.