चंडीगढ़ : अारटीआई के तहत एक केस में अपील पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा के सूचना अधिकार आयुक्त योगेंद्र गुप्ता ने सन 2010 में मुरथल स्थित दीनबंधु छोटुराम युनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नालोजी (डीसीआरयुएसटी)द्वारा शुरू किये गये बीटेक (वीकेंड) कोर्स को ‘वन टाइम स्पेशल’ मान्यता देने की संस्तुति की है। यह इंजीनियरिंग कोर्स युनिवर्सिटी ने वैधानिक संस्थाओं से जरूरी मंजूरी के बिना ही शुरू कर दिया था। बाद में एआईसीटीई से अप्रूवल लेने में असफल रहने पर तीन बैच संपन्न होते ही यह कोर्स बंद हो गया था। जिन्होंने यह कोर्स किया था उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया। अब इस कोर्स से पासआउट उन 650 स्नातकों के पास अपनी बीटेक डिग्रियां तो हैं लेकिन किसी नौकरी या प्रोमोशन में किसी काम की नहीं हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.