चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने सभी नियमित और अनुबंध कर्मचारियों को 15 अक्तूबर तक आधार नंबर और मोबाइल नंबर को ई-बिलिंग प्रणाली में जोड़ने के निर्देश जारी किए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हरियाणा सरकार ने ई-बिलिंग प्रणाली में प्रत्येक नियमित और अनुबंध कर्मचारी का मोबाइल नंबर और आधार नंबर अधिकृत करने का निर्णय लिया था। सूत्रों के अनुसार ई-बिलिंग पोर्टल के ‘मेन मेन्यू’ में आधार और मोबाइल नंबर जोड़ने का विकल्प दिया गया है।
इसके अलावा सभी विभागों के मुखियाओं, मंडल आयुक्तों, उपायुक्तों को भी निर्देश दिए गए हैं कि उनके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी (डीडीओ) निर्देश दिए जाएं कि वे प्रत्येक नियमित व अनुबंध आधार के कर्मचारियों के मोबाइल नंबर व आधार नंबर 15 अक्तूबर तक ई-बिलिंग प्रणाली से जोड़ दें, वरना सिस्टम अक्तूबर 2016 का वेतन का भुगतान नवंबर माह में नहीं करेगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.