फतेहाबाद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की बैठक जिला प्रधान रघुनाथ मेहता
की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव कृष्ण नैन ने किया। बैठक
में संघ नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता का
जो ¨ढढोरा पीटा जा रहा है, संघ इस बात का तो समर्थन करता है कि स्थानांतरण
नीति ठीक है परंतु इसकी आड़ में विभाग को सिकोड़ने की नीति लागू की जा रही
है जिसका अध्यापक संघ पुरजोर विरोध करता है। जिला प्रधान मेहता ने कहा कि
सरकार ने टीजीटी के मामले में साइंस, गणित, हिन्दी और संस्कृत के साथ जो
व्यवहार किया है, वह सरासर गलत है। किसी विद्यालय में साइंस तो किसी
विद्यालय में गणित तथा किसी विद्यालय में संस्कृत तो किसी विद्यालय में
हिन्दी का पद रखा गया है जो अताíकक है। इस बारे में अध्यापक संघ मांग करता
है कि सभी मिडल व हाई विद्यालयों में सभी विषयों के पदों को सुरक्षित रखा
जाए क्योंकि दूसरे विषय को पढ़ाना या दो-दो विषय एक अध्यापक द्वारा पढ़ाना
बच्चों के साथ अन्याय है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर 12 अक्टूबर को सांय 3
बजे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.