मुस्तफाबाद : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ ब्लाक मुस्तफाबाद की मीटिंग ब्लाक प्रधान रविन्द्र की अध्यक्षता में आज हुई। ब्लाक प्रधान ने कहा कि अतिथि अध्यापकों ने 10 वर्षों से सरकारी विद्यालयों को अपनी मेहनत से खुशहाल किया है। परन्तु आज गेस्ट टीचर का भविष्य अंधकारमय है। हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार बनने से 15000 अतिथि अध्यापक अपने अच्छे दिनों की बाट देख रहे हैं। अध्यापक संघ हरियाणा सरकार से मांग करता है कि हरियाणा स्वर्ण जयन्ती पर गेस्ट टीचरों को नियमित कर अपने वायदे को पूरा करे। ब्लाक कोषाध्यक्ष बरखा राम ने कहा कि भाजपा सरकार से हरियाणा प्रदेश के गेस्ट अध्यापको को बहुत उम्मीद है कि हरियाणा दिवस व दीपावली के अवसर पर 15000 अतिथि अध्यापकों को नियमित कर उनके परिवारों को तोहफा दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.