कुरुक्षेत्र : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ 11 अगस्त को रोहतक में नियमित
मांग को लेकर महापड़ाव करेंगे तथा प्रदेश के सभी जिलों से क्रमानुसार रोहतक
में 24 घंटे शुरू करेंगे। यह अतिथि अध्यापकों को नियमित करने तक जारी
रहेगा। यह फैसला जाट धर्मशाला में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों व प्रदेश
कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरूण मलिक ने
बताया कि प्रदेश सरकार अतिथि अध्यापकों को लेकर दोहरी नीति अपना रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों और शिक्षा के हित में कार्य नहीं कर
रही है। स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है और अतिथि अध्यापक पिछले कई
सालों से कार्य कर रहे हैं। प्रदेश सरकार की करनी व कथनी में बहुत अंतर है।
उनका कहना है कि मुख्यमंत्री, शिक्ष मंत्री व अन्य पदाधिकारियों ने
समय-समय पर अतिथि अध्यापकों के लिए उनके हित को ध्यान में रखकर कदम उठाने
की बात कही थी, परंतु आज स्थिति यह है कि प्रदेश सरकार आज तरह तरह के
हथकंडे अपना कर अध्यापकों को घर बैठाना चाहती है। इस मौके पर कैथल प्रधान
सुभाष रविश, शिव चरण यमुनानगर, उपाध्यक्ष रणबीर, प्रदेश प्रवक्ता राजेश
शर्मा, प्रधान वीरेंद्र, शशी भूषण व अन्य सदस्य मौजूद रहे। ...dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.