भिवानी : प्रदेश के छात्रों द्वारा डिग्री कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छेड़ी गई मुहिम बुधवार को रंग लाई। राज्य के उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी कॉलेजों को पत्र जारी कर सीटें बढ़ाने की अनुमति दे दी। अब प्रत्येक संकाय में 80 सीटें बढ़ाने का आदेश दिया गया है। सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर गत 6 अगस्त को छात्र नेता व राजनेता मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से चंडीगढ़ में मिले थे। छात्रों का नेतृत्व जहां युवा शांति सेना प्रमुख एवं चार दशक से छात्र राजनीति में सक्रिय रहे संपूर्ण सिंह कर रहे थे, वहीं राजनेताओं में प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान, मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह, मुख्य संसदीय सचिव धर्मबीर सिंह, विधायक किशन हुड्डा व पूर्व विधायक वासुदेव शर्मा आदि शामिल थे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदेश के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में 25 फीसद सीटें बढ़ाने की मांग रखी गई। प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न कॉलेजों में प्रयोगशालाएं बनाने व उनका विस्तार करने, प्राध्यापकों की कमी पूरी करने, दूरस्थ शिक्षा की कक्षाएं सरक ारी कॉलेजों, गैर सरकारी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में शुरू करने की भी मांग की थी। मुख्यमंत्री ने तुरंत उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एसएस प्रसाद तथा विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से बातचीत कर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। सीएम के आदेशों के बाद उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने सभी कालेजों के प्राचार्यो को पत्र जारी किया है।...DJ
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.