.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 2 August 2013

मुख्याध्यापकों को मिलेगी डीडीओ पावर

चंडीगढ़ : मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को डीडीओ पावर मिलेंगी। इसकी फाइल अनुमोदन के लिए वित्त विभाग को भेज दी गई है। मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों के कार्य व दायित्वों का पत्र आगामी दो-तीन दिन में जारी हो जाएगा। यह जानकारी बृहस्पतिवार को मौलिक शिक्षा महानिदेशक डी सुरेश ने हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दी। इसके बाद एसोसिएशन ने अपना आंदोलन फिलहाल दस दिन के लिए स्थगित कर दिया है। बृहस्पतिवार को शिक्षा बचाओ जत्थे का समापन शिक्षा निदेशालय पर धरने के साथ किया गया। एसोसिएशन ने मांगों का ज्ञापन मौलिक शिक्षा महानिदेशक डी सुरेश को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल को मौलिक शिक्षा महानिदेशक डी सुरेश ने बताया कि रेशनेलाईजेशन के मानदंड पिछले वर्ष से ही अनुमोदित है। आपत्तिजनक मानदंडों में संशोधन का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। पुस्तकें अभी तक सप्लाई न होने पर संबंधित फर्म के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। कुछ जिलों की रेशनेलाइजेशन के अधीन समायोजन के लिए काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश मलिक ने बताया कि संगठन ने मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापकों को द्वितीय श्रेणी का दर्जा, 54 सौ ग्रेड पे, प्रधानाचार्य पदों पर 50 प्रतिशत पदोन्नति कोटा देने की मांग की थी। रेशनेलाईजेशन के मानदंड पूरी तरह शिक्षा, छात्रों व शिक्षा के मौलिक अधिकारों के खिलाफ हैं। रेशनलाइजेशन नीति लागू न करने व अन्य मांगांे को पूरा कराने के लिए अध्यापक संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता 2 अगस्त को पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय पर इकट्ठा होंगे। इसके बाद वे चण्डीगढ़ स्थित हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के निवास की ओर कूच करेंगे।..dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.