करनाल : गुरु जी ज्ञान से तरो-ताजा नहीं हुए हैं। उन्हें अपडेट करने की खुराक करीब दो साल से नहीं मिली है। उनकी क्षमता बढ़ाने वाले सेमिनार नहीं लगने के कारण पुष्ट नहीं है, लेकिन इतना जरूरी है कि आधुनिक ढंग से शिक्षण कार्य करवाने के दावों की जरूर हवा निकल गई है। पिछले शिक्षण सत्र में भी सर्व शिक्षा अभियान के तहत सेमीनार नहीं लगे तो इस शिक्षण सत्र में सेमीनार लगने की उम्मीद नजर नहीं आती है।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर साल शिक्षकों को अपडेट करवाने के लिए सेमिनार लगाए जाते रहे हैं। 14 दिवसीय सेमिनार में मास्टर ट्रेनर शिक्षकों को अलग-अलग ढंग से प्रशिक्षण देते थे। हर विषय के मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाते हैं। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को एससीआरटी गुड़गांव में दिया जाता था, जबकि डाइट शाहपुर में ट्रेनिंग दी जाती रही है। मास्टर ट्रेनर शिक्षकों को पढ़ाने की आधुनिक विधि बताते थे। शिक्षकों को बताया जाता था कि बदलते जमाने के साथ किसी तरह से प्रभावी ढंग से बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ जोड़ा जाए। खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने की विधि भी बताई जाती थी। इसके साथ ही शिक्षकों के सामने अध्यापन के समय आने वाली दिक्कतों को जानकार उनका समाधान किया जाता था। यह सेमिनार शिक्षकों के लिए खासे लाभदायक साबित हो रहे थे और इनका सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा था। सेमिनार में शिक्षकों को शिक्षा के अधिकार कानून के प्रति भी जागरूक किया जा चुका है। ताकि इस कानून को जमीनी स्तर पर बेहतर ढंग से लागू किया जा सके।
सेमिनार में आने वाले शिक्षकों को टीए व डीए प्रदान करने के साथ ही जलपान का बंदोबस्त किया जाता था। मास्टर ट्रेनर को प्रतिदिन के 300 रुपये प्रदान किए जाते थे। लेकिन पिछले दो साल से इन सेमिनार पर ताला लगा हुआ है। हरियाणा विद्यालय राजकीय अध्यापक संघ के पूर्व प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार निर्माण का कहना है कि सरकार की अधिकतर योजनाएं इसी तरह से धरातल पर आकर नाकाम साबित होती है। सेमिनार लगाकर शिक्षकों को अपडेट करना निश्चित रूप से सराहनीय कदम था, लेकिन पिछले दो साल से यह सेमिनार नहीं लगाकर विभाग दर्शा रहा है कि वह शिक्षा ढांचे को लेकर कितना संजीदा है। सर्व शिक्षा अभियान के सहायक परियोजना संयोजक सूरज प्रकाश चावला का कहना है कि यह सेमीनार कई साल तक लगातार लगाए गए। लेकिन पिछले शिक्षण सत्र में यह सेमिनार नहीं लगा। इस शिक्षण सत्र में सेमिनार लगाए जाने को लेकर उच्चाधिकारियों से कोई सूचना नहीं आई है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.