अंबाला : शिक्षा विभाग में वर्ष 2008 में नियुक्त हुए सभी जेबीटी एवं मुख्य शिक्षकों के स्थायीकरण मामले में डीईईओ डॉ.परमजीत शर्मा काफी सख्त दिखाई दे रही हैं। इस संबंध में डीईईओ द्वारा खंड शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर स्थायीकरण मामले की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। डीईईओ द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी द्वारा कोई कोताही बरती गई तो उसके खिलाफ अनुशानात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
शिक्षकों के स्थायीकरण के मामले को राजकीय प्राथमिक अध्यापक संघ के जिला प्रधान अजय कौशिक व जिला महासचिव राजेश वर्मा ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग काफी पुरानी है, संघ की मौजूदा कार्यकारिणी के प्रयासों के चलते ही इस मांग को डीईईओ ने पूरा करने का आश्वासन दिया है।
इस संबंध में संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से भी मिला था। उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों से मांगी गई रिपोर्ट में पिछली सभी गोपनीय रिपोर्ट, पिछले 10 वर्षो का परीक्षा परिणाम, नो इक्वायरी कंप्लेंट एवं कोर्ट केस पेडिंग सर्टिफिकेट लगाकर मामला आपत्ति हटाकर रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर डीईईओ कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.