पानीपत : 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का मसला अब भी परेशान कर रहा है। भारी विरोध के कारण हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 29 मूल्यांकन केंद्रों पर शनिवार से स्पॉट मार्किंग के आदेश दिए हैं। फैसला बार-बार बदले जाने से बोर्ड को वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ेगा। मालूम हो कि 12वीं की 17 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 7 नवंबर से बाधित है। प्राध्यापकों के बहिष्कार से परेशान बोर्ड ने 27 नवंबर को होम मार्किंग का आदेश दिया था। मूल्यांकन केंद्रों के इंचार्ज आदेश पर अमल करते इससे पूर्व ही नया आदेश आ गया। बताते हैं कि बृहस्पतिवार को शिक्षा विभाग के वित्त सचिव से पंचकूला में मुलाकात कर लौटे हसला पदाधिकारियों के निर्देश पर प्राध्यापक शुक्रवार को मूल्यांकन केंद्रों पर थैले लेने पहुंचे। हसला स्टेट बॉडी के कुछ पदाधिकारी फैसले को बदलवाने के लिए बोर्ड के चेयरमैन पर दबाव बनाए हुए थे। शुक्रवार को प्राध्यापकों ने परेशानी से अवगत कराया तो चेयरमैन ने स्पॉट मार्किंग का आदेश दे दिए।
सेंटर पर लाएंगे थैले
प्रदेश भर के 29 मूल्यांकन केंद्रों से प्राध्यापक लगभग 90 फीसद थैले लेकर घर जा चुके थे। चेयरमैन के आदेश के बाद प्राध्यापक 30 नवंबर को सुबह 9 बजे थैले लेकर फिर से मूल्यांकन केद्रों पर पहुंचेंगे। मूल्यांकन केंद्रों से थैले ले जाने व लाने के लिए प्राध्यापकों को बोर्ड की तरफ से 50-50 रुपये देने की बात कही गई। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.