.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 28 November 2013

‘मुख्य अध्यापकों को एक हफ्ते में मिलेगी डीडी पावर’


यमुनानगर : मौलिक मुख्याध्यापकों को एक सप्ताह में डीडी पावर दे दी जायेगी। यह आश्वासन शिक्षा आयुक्त सुरीना राजन ने प्रांतीय प्रधान दलबीर सिंह मलिक के नेतृत्व में उनसे मिले शिष्टमंडल को दिया। शिष्टमंडल शिक्षा निदेशक डी सुरेश से भी मिला। बैठक में शिक्षा निदेशक के साथ शिष्टमंडल की सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई।
हरियाणा मौलिक मुख्याध्यापक एसोसिएशन के यमुनानगर के जिला प्रधान रूपचंद, महासचिव अशोक कुमार, व कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी ने कहा कि मुख्याध्यापक से प्रधानाचार्य की पदोन्नति का कोटा 5- 5  करवाना,  डीडी पावर दिलवाना, कार्य व अधिकार शक्तियों का पत्र जारी करवाना, मिड डे मील की राशि बढ़वाना, मिड डे मील प्रक्रिया की जटिलताओं को कम करवाना सहित दस सूत्रीय मांगों के क्रियान्वयन के लिए प्रांतीय बैठक एक दिसम्बर को कुरुक्षेत्र मे रखी गयी है। इस बैठक मे प्रांत भर से आये पदाधिकारी आगामी संघर्ष की घोषणा करेंगे। अध्यापक संघ के जिला प्रधान प्रदीप सरीन व सचिव जयदेव आर्य ने कहा कि शिक्षा विभाग की ढुलमुल नीतियों से विभाग का नुकसान हो रहा है। पढ़ाई व्यवस्था ठप हो कर रह गयी है। उन्होंने भी एसोसिएशन की मांगों का पूरा समर्थन किया है व उनके हर आंदोलन में उनके साथ रहने का वायदा किया है। बैठक में रमेश शर्मा, कृष्ण दत्त शास्त्री, दर्शन लाल, नरेंद्र लाडी,  शास्त्री, राकेश सुढल भी उपस्थित थे।                     dt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.