अंबाला : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व गुरुजी की तकरार के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का भविष्य फंस हुआ है। जब बोर्ड ने 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने इसके लिए बाकायदा पूरी रूप रेखा तैयार कर ली है। इतना ही नहीं बोर्ड ने स्कूल मुखिया को डयूटी के लिए पत्र जारी कर दिया है। पत्र में मार्किंग के लिए चयनित शिक्षकों के नाम भी अंकित किए गए हैं।
बोर्ड सचिव की ओर से जारी पत्र में 25 नवंबर से मार्किंग शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल मुखिया को पत्र पर अमल करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं मार्किंग के लिए चयनित शिक्षकों के नाम भी अंकित किए गए हैं ताकि कोई शिक्षक ड्यूटी पर आने से आनाकानी न करे।
जिले के 138 स्कूलों के मुखियों को 15 नवंबर को पत्र भेजकर मार्किंग के लिए निर्धारित शिक्षकों को ड्यूटी निर्वाह करने की हिदायतें जारी कर दी गई थी। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सभी शिक्षक 9 बजे केंद्र पर रिपोर्ट करेंगे। यदि कोई शिक्षक अनुपस्थित होता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। बोर्ड व शिक्षकों की तकरार के चलते 12वीं कक्षाओं का मूल्याकंन पिछले 15 दिनों से अधर में लटका हुआ है। जिस कारण न केवल परीक्षा परिणाम में देरी हो रही है बल्कि द्वितीय सेमेस्टर की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। बोर्ड के निर्देशानुसार इस बार 10वीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा स्कूलों में ही आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा के प्रश्न-पत्र बोर्ड द्वारा ही भेजे गए थे। परीक्षा संपन्न होने पर बोर्ड ने हर रोज उत्तर-पुस्तिकाएं बोर्ड को भेजने के निर्देश दिए थे, जिसका शिक्षकों ने विरोध भी किया था। 12वीं कक्षा की उत्तर-पुस्तिकाएं जांचने का काम अधर में ही अटका है जब बोर्ड ने 10वीं कक्षा की उत्तर-पुस्तिकाएं जांचने का निर्णय लिया है। बोर्ड उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के लिए चयनित किए शिक्षकों को 25 नवंबर को मूल्याकंन केंद्र पर सुबह 9 बजे पहुंचने के निर्देश दिए हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.