हिसार : प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में देरी से प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है। अब इन छात्रों को सिलेबस की चिंता नहीं सताएगी। सभी छुट्टियां रद्द कर पहले सेमेस्टर की समय सीमा में 45 दिनों की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही परीक्षाओं की तिथि भी आगे बढ़ा दी है। साथ ही सर्दियों में होने वाले 15 दिन के अवकाश को रद्द कर दिया है और परीक्षा तिथि भी आगे बढ़ा दी है। नए परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक जो प्रेक्टिकल पहले 16 से 20 नवंबर तक होने थे, वह अब 2 से 6 दिसंबर तक होंगे। इसके अलावा 22 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षा अब 10 जनवरी से शुरू होगी।
इन्हें होगा फायदा
विभाग के इस फैसले से उन छात्रों को फायदा होगा, जिन्होंने लेट एडमिशन लिया था। इसके अलावा उन छात्रों को भी इस फैसले का लाभ मिलेगा, जिन्हें पहले व दूसरे सेमेस्टर में पास न होने के कारण पांचवें व छठे सेमेस्टर में दाखिला नहीं दिया गया था। हालंाकि इससे नियमित पड़ाई करने वाले छात्र नाखुश है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.